मुंगेर, मई 30 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। मॉडल स्टेशन जमालपुर पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत 34 करोड़ राशि से री-मॉडलिंग कार्य तब धीमी पड़ गयी, जब रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का जमालपुर आगमन था। लेकिन रेलमंत्री के जमालपुर दौरा के बाद जाते ही एक बार फिर से रीमॉडलिंग कार्यों में तेजी आ गयी है। जमालपुर एईएन सामर्थ गर्ग, स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सहित रेलवे ठेकेदार द्वारा स्टेशन पर निर्माण होने वाले विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज को लेकर अब प्लेटफार्म नंबर दो पर खुदाई शुरू कर दी है। इससे पहले प्लेटफार्म संख्या एक पर फाउंडेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मात्र छह में विश्वस्तरीय 12 मीटर एफओबी की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। गौरतलब है कि प्लेटफार्म संख्या एक पर पुराना एफओबी की सीढ़ियां को हटाने की भी योजना है। लेकिन ये...