मुंगेर, अप्रैल 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत किए जा रहे 34 करोड़ राशि से रीमॉडलिंग कार्य अब रफ्तार पकड़ ली है। इस सप्ताह प्रथम चरण का कार्य संपन्न होगा, तथा दूसरे चरण का कार्य मई माह से शुभारंभ किया जाएगा। इधर, लौहनगरी जमालरवासियों व व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ना सिर्फ स्टेशन पर विभिन्न तरह की दुकानें लगाने का निर्णय लिया है, बल्कि बेरोजगारों को भी रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। रेल प्रशासन जमालपुर स्टेशन की दक्षिण ओर दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। अब इसमें करीब 22 स्टॉलनुमा दुकानें प्राइवेट स्तर पर मुहैया कराया जाएगा। श हरी क्षेत्र के व्यवसायी इस दुकानों की बोली लगाएंगे और अपनी-अपनी दुकानें सुरक्षित करें...