मुंगेर, नवम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर मुंगेर रेलखंड पर 110 की स्पीड का फिटनेस दिया गया है। हालांकि वर्तमान में मात्र 60 से 70 की स्पीड पर ही डेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। स्पीड बढ़ाने में जर्जर व पुरानी रेलपटरी बाधक बनी है। रविवार को स्टेशन प्रशासन के आदेश पर जमालपुर की प्लेटफार्म संख्या चार (मुंगेरिया प्लेटफार्म) की जर्जर पटरी बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया। नई पटरियों को आपस में जोड़ने और वेल्डिंग कार्य किया जा रहा है। ताकि पुरानी पटरी को हटाकर नई पटरियां बिछायी जा सके। इधर, मुंगेर प्लेटफार्म पर कार्य के दौरान तिलरथ, खगड़िया और महेशखूंट जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर प्लेसमेंट किया गया। इस बावत जमालपुर मुंगेर-किऊल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि जमालपुर मुंगेर रेलखंड की प...