मुंगेर, नवम्बर 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक बार फिर से इंजन में उपयोग किए जाने वाली डीजल तेल भारी मात्रा में पटरी पर बहने लगा। पटरी के किनारे गिट्टी पूरी तरह डीजल तेल से सन गया था। इस दौरान अगर किसी तरह की आगलगी हुई तो रेलवे सहित यात्रियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। लेकिन समय रहते इसे नियंत्रित कर लिया गया। सूचना मिलते ही इसकी मरम्मत को लेकर स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार जुट गए और देर शाम तक डीजल लीकेज को बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के किऊल छोर पर डीजल इंजन में तेल भरने के लिए दो-दो फ्यूल प्वाइंट है। जहां डीजल इंजन में डीजल भरा जाता है। जिस स्थान पर फ्यूल प्वाइंट है वहां डीजल गिरना लाजमी है। लेकिन फ्यूल प्वाइंट स...