मुंगेर, जुलाई 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर की प्रवेश व निकास द्वार सहित स्टेशन रोड पर अवैध कब्जा जमाए फुटपाथी दुकानदारों को आरपीएफ ने खदेड़ दिया, तथा दोनों गेट और सड़क को अवैध फुटपाथी दुकानदारों से मुक्त करा दिया है। यह कार्रवाई हिन्दुस्तान अखबार में गुरुवार को प्रकाशित जमालपुर स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार पर फिर से अतिक्रमण शीर्षक पर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद ने एक्शन लिया है। इधर, प्रशिक्षण से लौटे जमालपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन की अगुवाई में आरपीएफ जवानों ने जमालपुर स्टेशन के प्रवेश द्वारा पर पान दुकान, लिट्टी-चोखा की दुकानें सहित निकास द्वार पर आलू-प्याज और फल फलेरी की दुकानों को हटाया है। वहीं स्टेशन पर लगाने वाले फुटपाथी दुकानों का भी सफाया किया। आरपीएफ की...