मुंगेर, अगस्त 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मॉडल स्टेशन जमालपुर की वातानुकूलित कक्ष प्रथम श्रेणी वेटिंग कक्ष में ट्रेन का इंतजार करने के लिए प्रत्येक घंटा 10 रूपये शुल्क लिया जा रहा है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने जमालपुर, सुल्तानगंज और भागलपुर स्टेशनों की प्रथम श्रेणी वेटिंग कक्षों में अनाधिकृत यात्रियों के प्रवेश रोकने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। तथा निजी कंपनी को विभिन्न स्टेशनों की जिम्मेदारी 5 अगस्त यानि मंलवार को ही सौंप दी गयी। यहां प्राइवेट कंपनी प्रत्येक व्यक्ति से दस रूपये और बच्चों से पांच रूपये शुल्क वसूलने लगा है। लेकिन सुविधा के नाम पर शून्य है। प्राइवेट हाथों को ज्योंहि कक्षों को सौंपी गयी, कक्ष की शौचालय की साफ सफाई नहीं हुई। नतीजतन, कक्ष में शौचालय की बदबू से यात्री परेशान हो रहे हैं। हावड़ा स्टेशन की तरह ही जमालप...