मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को 166 जमालपुर विधानसभा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी जमालपुर सह डीसीएलआर के कक्ष में प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि जमालपुर विधानसभा के लिए जदयू नेता नचिकेता मंडल, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार सहित 5 प्रत्याशी तथा 165 मुंगेर विधानसभा के लिए 05 कुल 10 प्रत्याशियों ने सोमवार को नाजिर रशीद कटाया। निर्वाची पदाधिकारी जमालपुर सह डीसीएलआर अन्नू कुमार ने बताया कि जमालपुर से नाजिर रशीद कटाने वालों में जदयू से नचिकेता मंडल, एसयूसीआई से धरहरा निवासी कामेश्वर राम, अखंड भारत विकास पार्टी से फरदा निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह, पीएसपी से धीरज कुमार, निर्दलीय से बरियार...