मुंगेर, जनवरी 24 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 109/25 दिनांक 3 जून 2025 के तहत जमालपुर के केशोपुर से गायब हुई एक युवती को शुक्रवार को जमालपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस बावत एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने बताया कि सोशल मीडिया फ्रेंड के चक्कर में फंस गयी थी, तथा युवती शहर से रहस्मय ढंग से गायब हुई थी। परिजन ने थाने में आवेदन देकर सोशल मिडिया फ्रेंड ऋषव शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया था। पुलिस युवती की खोजबीन के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना मिलने पर युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। तथा कोर्ट में पेशी के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। --------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...