मुंगेर, जून 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में इनदिनों शराब माफिया व तस्कर बेलगाम हो गया है। नित्यदिन जहां देसी शराब की खेप धरहरा और बंगलवा क्षेत्र से जमालपुर के विभिन्न इलाकों में लायी जा रही है, वहीं विदेशी शराब की खेप ट्रेनों से ढोयी जा रही है। रेल पुलिस के नजर से बचकर ऐसे शराब तस्कर आदर्श थाना जमालपुर के दौलतपुर, डीह जमालपुर, रामपुर कॉलोनी, सदर बाजार, वलीपुर, केशोपुर, फरीदपुर, जहांगीरा, जगदीशपुर, रामचंद्रपुर और फुलका में बेचकर करोड़पति बन रहे हैं। वहीं इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में भी शराब माफियाओं का बोलबाला है। हर चौक-चौराहों व गलियारों और चिन्हित दुकानों में शराब मिल जाती है। खासकर, शाम ढलते ही शराब माफिया और तस्कर शराब की बिक्री करने में जुट जाते हैं। शराबी भी जानते हैं कि किनके पास शराब आसानी से मिलेंगी। सबसे ज्यादा शराब की...