मुंगेर, नवम्बर 11 -- जमालपुर। इम्तेयाज आलम (निज प्रतिनिधि) जमालपुर के गृहणियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ऊंची कीमत पर एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर की खरीदारी से अगले साल तक शहरवासियों को मुक्ति मिलने वाली है, वहीं एलपीजी सिलेंडर गैस की तरह आग लगने और सिलेंडर विस्फोट होने की चिंता भी खत्म हो जाएगी। इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा जिनके घरों में साल भर पहले पीएनजी (पाइप्ड नेचूरल गैस) घरेलू गैस की सुविधा बहाल को लेकर कनेक्शन की थी, उसमें करीब 1886 कीचन तक गैस पहुंचाकर सुविधा बहाल कर दी है। प्रथम चरण में कुल 2003 कनेक्शन ही हुआ था। बीते तीन माह से त्योहार और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य ठप रहा, लेकिन अब विस चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेंगी और नित्यदिन कंपनी के लोग 20 से 50 कनेक्शन वाले कीचन में गैस की सुविध...