मुंगेर, मई 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्टर्न रेलवे इम्पलाइज कॉ-ओपरेटिव बैंक, जमालपुर की ओर से तीसरा एटीएम सेंटर रेल इंजन कारखाना जमालपुर परिसर में बुधवार को समारोहपूर्वक खोला गया। जमालपुर कारखाना में यह पहला एटीएम सेंटर कॉ-ओपरेटिव बैंक का है, जबकि इससे पूर्व फेयरी कोलकाता और लिलुआ में एक-एक एटीएम सेंटर खोला जा चुका है। समारोह का उद्घाटन रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल, डिप्टी प्रोडक्शन डॉ. अभ्युदय, डिप्टी वैगन सौरभ कुमार, डिप्टी सीपीओ बीके राय, बैंक चेयरपरर्सन मानस कुमार ससमल, सीईओ अपूर्वा सेन, बैंक डायरेक्टर जमालपुर के अभिमन्यु पासवान, मालदा के डायरेक्टर राजेश कुमार, वरीय शाखा प्रबंधक मंयक आनंद, सीनियर कॉपरेटिव इंस्पेक्टर एसके अमन कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं सीडब्लूएम ने फीता...