मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के जमालपुर और असरगंज में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के तीन मंजिला नए भवन का निर्माण होगा। जमालपुर में 25 करोड़ और असरगंज में 30 करोड़ की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनेगा। दोनों स्थानों पर 5-5 एकड़ में भवन का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। भवन प्रमंडल मुंगेर द्वारा दोनों स्थानों पर भवन निर्माण के लिए संवेदकों को कार्यादेश निर्गत किया जाना है। कार्यादेश निर्गत होने के पश्चात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पूर्व दोनों स्थानों पर नए भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। नए भवन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय संचालित होने से जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य करने में सहुलियत होगी, वहीं जरूरी रेकर्ड औ...