अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जमालपुर वेंडिंग जोन के आवंटन को लेकर चल रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को जमालपुर वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। वहां पर वेंडरों व दुकानदारों से बातचीत की। इसके बाद समस्या का समाधान कराया। कहा कि जमालपुर वेंडिंग जोन का आवंटन पुन: होगा। पुरानी लाटरी को निरस्त कर दिया गया है। पिछले लगभग एक वर्ष से यह क्षेत्र असंगठित स्ट्रीट वेंडर्स के कारण ट्रैफिक व्यवस्था जाम और जन असंतोष का केंद्र बना हुआ था। जिससे सैकड़ों की संख्या में पात्र दुकानदारों को अपने नियत स्थानों पर दुकान लगाने में कठिनाइयाँ आ रही थीं। अव्यवस्थित वेंडर्स के खड़े होने के कारण आम नागरिकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था। नगर निगम द्वारा जमालपुर ब्लाइंड स्कूल के पास वेंडिंग ज़ोन विकसित कर...