मुंगेर, अक्टूबर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधानसभा चुनाव आगामी 6 नवंबर को है। पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे जमालपुर से निर्दलीय उम्मीदवारी रूप में मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे। इससे पूर्व रविवार को शिवदीप लांडे ने अपना एनआर कटाकर इंदरुख गांव पहुंचे, तथा नॉमिनेशन तीथि पर चर्चा के साथ समर्थकों को जुटाने में जुट गए। वहीं ग्रामीणों ने एक सभा आयोजित कर शिवदीप लांडे का भव्य स्वागत किया। मौके पर शिवदीप लांडे ने कहा कि इस बार की विस चुनाव बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल देगी। मेरी इच्छा है कि इसबार विधानसभा परिषद में पढ़े लिखे और नौजवान पहुंचे। शिक्षित और जिम्मेवार उम्मीदवार ही गांव, शहर, जिला और सूबे का नेतृत्व कर हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचाने में कामयाब हो सकते हैं। संचालन प्राचार्य शंकर कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि देश के सबसे चर्चित एव...