मुंगेर, नवम्बर 15 -- बरियारपुर। संजय प्रसाद/निज संवाददाता शुक्रवार को मतगणना के बाद हर कोई जीत हार की चर्चा करने में लगे हैं। लेकिन जमालपुर विधानसभा में एक दिलचस्प बात रही है जो विधायक एक बार चुनाव हार गए वे दोबारा कभी जीत हासिल नहीं कर सके। इस बार विधान सभा चुनाव में पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री शैलेश कुमार एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने जमालपुर से चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन हार गए। इस बार नए चेहरे के रूप में जदयू के जिलाध्यक्ष सह एनडीए प्रत्याशी नचिकेता मंडल को यहां की जनता ने जीत का सेहरा पहनाया। जमालपुर विधानसभा से नचिकेता मंडल के विजयी होने के बाद अब लोगो में चर्चा है कि क्या पूर्व मंत्री शैलेश कुमार भी हारने के बाद दोबारा चुनाव नहीं जीत सके। वे भी जमालपुर विधानसभा के इस अभिषाप को नहीं तोड़ सके। पुराना अभिषाप है कायम: जमालपुर विधानसभ...