मुंगेर, अक्टूबर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की सियासत चरम पर पहुंच गई है। यहां मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। जहां एक ओर सत्ताधारी जदयू और इंडिया गठबंधन अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं, वहीं जनसुराज और पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की सियासी अग्नि परीक्षा भी इस बार चर्चा का केंद्र बन गया है। वहीं, यहां के पूर्व विधायक सह मंत्री शैलेश कुमार भी चुनाव जीतने के लिए मैदान में दम ठोक रहे हैं। जमालपुर की गलियों, चौपालों और नुक्कड़ के साथ-साथ चाय दुकानों पर इन दिनों सिर्फ एक ही चर्चा है -कौन बनेगा विधायक? क्षेत्र के चाय-पान की दुकानों से लेकर बाजारों तक, हर जगह राजनीतिक बहसें जोरों पर है। मतदाता समूहों में बंटने लगे हैं और उनकी गोलबंदी की प्रक्रिया भी शुरू हो ...