मुंगेर, जून 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में एक बार फिर से एक बाइक मालगाड़ी वैगन शंटिंग के दौरान चपेट में आ गयी है। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूत्रों ने बताया कि कारखाना के शॉप में ट्रैक किनारे खड़ी एक बाइक को उस समय रौंद दिया गया, जब वाहन चालक अपनी बाइक को ट्रैक के समीप लगाकर शॉप में गए थे। तभी एक खाली रैक वैगन की शंटिंग की जा रही थी। मालगाड़ी वैगन के धक्के से बाइक चपेट में आ गयी। हालांकि इस दौरान किसी की हताहत की सूचना नहीं है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जमालपुर वर्कशॉप के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल सहित डिप्टी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, तथा मामले की जांच का आदेश दिया। हालांकि बाइक किन रेलकर्मी या संवेदक की है, यह देर शाम तक जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है। वर्कशॉप के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा ...