मुंगेर, मार्च 10 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल इंजन कारखाना जमालपुर में शनिवार की रात हुई बेपटरी हुई वैगन मामले में रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर इंजन चालक, सहायक चालक, शंटर सहित ठेकेदार पर कार्रवाई हो सकती है। जांच टीम वैगन के बेपटरी होने के कारणों की जांच कर रही है। रविवार को दोपहर तक जमालपुर वर्कशॉप के एसएसवाई यार्ड की न्यू लाइन पर कारखाना के दक्षिणी ओर दो बेपटरी वैगन जस की तस रही। एक वैगन की चेचिस टूटकर बिखड़ गया है, तो दूसरा वैगन दीवार से सटकर लटकी है। जांच टीम न्यू लाइन की खामियां भी देख रही है। वहीं अंधेरे के कारण शंटर को पीछे का बोगी नहीं दिखा या फिर स्थल पर नहीं था, इसकी भी जांच हो रही है। टीम बारी-बारी से सभी से पूछताछ कर रही है। सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने बताया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं...