मुंगेर, दिसम्बर 8 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल इंजन कारखाना जमालपुर में इनदिनों जहां सेफ्टी का रोना रोया जाता रहा है, वहीं प्रशासन आउटसोर्सिंग कार्य को लगातार बढ़ावा देने में जुटा है। अप्रशिक्षित प्राइवेट मजदूर बिना सेफ्टी के ही कार्य के दौरान हादसे का शिकार हो जा रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर जमालपुर वर्कशॉप के डब्लूआरएस फोर में एक प्राइवेट मजदूर फिर से ना सिर्फ चोटिल हो गया, बल्कि भारी भरकम डीजी हाथ पर गिरने से उनका अंगूठा कट गया। घायल प्राइवेट मजदूर सफियासराय थाना क्षेत्र के चकमान सिंह गांव निवासी डॉ. दयानंद तांती का पुत्र आदित्य कुमार (40) है। तथा यूपी की टुआमैन कंपनी में बीते कई वर्षों से कार्य करता है। इधर, रेलवे ठेकेदार ने घायल मजदूर को पहले रेलवे मुख्य अस्पताल में इलाज कराया, इसके बाद रेल चिकित्सक ने मुंगेर सदर भेज दिया। अब घायल मजद...