मुंगेर, मई 6 -- जमालपुर। इम्तेयाज आलम (निज प्रतिनिधि) जमालपुर कारखाने को करीब 65 बीटीपीएन (बॉगी टैंक पेट्रोल एंड नेफ्था या प्रोडक्ट) वैगन का नया वर्कलोड दिया गया है। यह नया वर्कलोड जमालपुर वर्कशॉप के लिए चुनौतीपूर्ण है। बाजवूद इसके इसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ये वर्कलोड वर्ष 2025-26 के लिए दिया गया है। समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए जमालपुर वर्कशॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय कुमार वर्णवाल और उनकी टीम दिन रात जुटे हैं। जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल एंव डिप्टी वैगन सौरभ कुमार की संयुक्त अगुवाई में शॉप के करीब 60 कुशल कारीगर रेलकर्मी बीटीपीएन निर्माण में जुटे हैं। शॉप कर्मचारी डीजल शॉप के दक्षिणी ओर स्थल का चयन किया है। जहां पर तीन बीटीपीएन टैंक रखा गया है। शॉपकर्मी टेस्ट बेंच बनाने में ज...