मुंगेर, अक्टूबर 12 -- जमालपुर। एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा लगातार नए वर्कलोड देने का सिलसिला जारी रखा है। एक बार फिर से कारखा को 90 फ्लैट मल्टी पर्पस (एफएमपी) वैगन का नया वर्कलोड दिया गया है। यह नया वर्कलोड जमालपुर वर्कशॉप के लिए चुनौतीपूर्ण है। बाजवूद इसके इसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ये वर्कलोड वर्ष 2025-26 के लिए जमालपुर को पहली बार दिया है। समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए जमालपुर वर्कशॉप के सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल और उनकी टीम दिन रात जुटे हैं। प्रशासन ने इसका निर्माण नए साल में शुरू करने का लक्ष्य रखा है। क्या है एफएमपी वैगन: एफएमपी वैगन एक फ्लैट मल्टी पर्पस यानि बहुउद्देश्यीय वैगन है। जिसका उपयोग भारतीय रेलवे में लचीले माल परिवहन के लिए किया जाता है। इसे स्टील...