मुंगेर, जनवरी 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल इंजन कारखाना जमालपुर के कर्मचारियों व यूनियन नेताओं की समस्याओं को सुनने और समाधान को लेकर मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), कोलकाता के केंद्रीय महामंत्री कामरेड अमित घोष, सहायक महामंत्री कामरेड रूपादन दास, केंद्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णनेंदु मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारी जमालपुर पहुंचे और वर्कशॉप के विभिन्न शॉपों में भ्रमण किया। केंद्रीय पदाधिकारियों की अगुवाई केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल प्रसाद यादव, जमालपुर के अध्यक्ष कॉमरेड कमोज कुमार, शाखाध्यक्ष परमानंद कुमार ने सामूहिक रूप से किया। केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम एमसीटीआर, बीएलसी, सीएमटी, सीआरएस, डब्लूआरएस वन, टू, थ्री एंड फोर, डीजल शॉप, व्हील शॉप, सीबीएस शॉप, एमटीएस शॉप सहित अन्य शॉपों में पहुंची तथा पुरुष व महिला कर्मचारियों की सुर...