मुंगेर, दिसम्बर 6 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देवऊस्कर अपनी टीम के साथ आज (शनिवार) को हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस (सुरपर) के साथ जमालपुर स्टेशन पहुंच जाएंगे। जीएम यहां दो दिनों तक निरीक्षण कार्यक्रम में रहेंगे। जीमए आगमन को लेकर जहां जमालपुर स्टेशन से लेकर वर्कशॉप, डीजल शेड और जमालपुर यार्ड परिसर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है, वहीं सुरक्षा को लेकर रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन भी हाई अलर्ट है। जमालपुर स्टेशन पर एसएस दीपक कुमार की अगुवाई में स्टेशन की नवनिर्मित पार्क की साफ सफाई करायी जा रही है। वहीं पटरी, प्लेटफार्म को भी चकाचक किया जा रहा है। इसके अलावा वीआइपी कक्ष, वेटिंग कक्ष सहित स्टेशन की विभिन्न कार्यालयों को अपडेट किया गया है। आरआरआई कार्यालय से ट्रेनों का ससमय ट्रेनों का परिचालन पर जोर दिया गया है...