मुंगेर, सितम्बर 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता के हावड़ा और मालदा मंडल के रेलखंडों पर भारी बारिश और जलजमाव के कारण रेल प्रशासन ने मंगलवार को कई ट्रेनों का परिचालन रीशिड्लिंग कर किया है। इसमें ट्रेन नंबर 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस जमालपुर से मंगलवार को दोपहर 3.30 की जगह शाम 5 बजे खुली है। इसके अलावा अन्य रेलखंडों व मंडलों की ट्रेनों में ट्रेन नंबर 12345 हावड़ा-गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस हावड़ा से शाम 4.05 बजे की जगह शाम 5.20 बजे खुली। ट्रेन नंबर 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 3.50 बजे की जगह शाम 6.20 बजे, ट्रेन नंबर 12341 हावड़ा-आसनसोल अग्निवीणा एक्सप्रेस हावड़ा से शाम 6.20 बजे की जगह रात्रि 9 बजे, ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस कोलकाता से सुबह 11.45 बजे की जगह शाम 7 बजे, ट्रेन नं...