मुंगेर, जून 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की नई कमेटी का गठन किया जाएगा। फिलहाल कमेटी को भंग कर दिया गया है। यह निर्णय रविवार को स्थानीय जुबलीवेल चौक स्थित मोर्चा के सह संयोजक कन्हैया सिंह के आवास पसिर में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जनसुराज के संरक्षक दिनेश सिंह ने की, तथा संचालन कन्हैया सिंह ने किया। मौके पर मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि 17 साल बाद रेलमंत्री का जमालपुर आगमन हुआ, लेकिन रेलमंत्री ने जमालपुर को कुछ नहीं दिया। ये सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव वाली दौरा था। रेलवे यूनियन को भी दर किनार कर सेंटर आफ एक्सीलेंस का शब्जवाग दिखाया गया। दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि रेल कारखाना जमालपुर और डीजल शेड को बचाने के लिए मोर्चा दो दशकों से संघर्षरत है। मोर्चा हिम्म...