गया, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के परैया और गुरारू रेलवे स्टेशन के बीच स्थित जमालपुर रेल गुमटी के पास बुधवार देर रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परैया थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी 27 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शव मिलने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए उसे रात में ही घर ले गए थे। हालांकि गुरुवार की सुबह परिजन अचानक हंगामा करने लगे और हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि विवेक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंका गया है। स्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दि...