मुंगेर, जून 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि यमुना भगत स्टेडियम बरौनी बेगूसराय में आगामी 21 जून से चार दिवसीय आयोजित होने वाली एसएम मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता में जमालपुर रेल टीम के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। लीग सिस्टम मैच में जमालपुर रेल की टीम अपना पहला मैच 21 जून को समस्तीपुर से साथ मुकाबला होगा। वहीं 22 जून को दूसरा मैच वेस्ट चंपारण से, 23 जून को तीसरा मैच इसीआर रेल हाजीपुर से और 24 जून को चौथा मैच ईस्ट चंपारण के साथ मुकाबला होगा। इससे पूर्व जमालपुर रेल टीम के खिलाड़ियों ने जेएसए मैदान परिसर में पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया है। यह जानकारी खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जमालपुर रेल की टीम के 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया। तथा प्रशिक्षक की देखरेख में सुबह-श...