मुंगेर, दिसम्बर 3 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर-किऊल और भागलपुर सेक्सन में इनदिनों यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। जमालपुर स्टेशन की यार्ड में सोमवार की अहले सुबह हुई शंटमैन के साथ छिनतई और ब्लेड मारकर घायल करने की घटना में अभी रेल पुलिस ने जांच ही शुरू की थी कि दूसरी घटना सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में एक रेलकर्मी के साथ पुन: हो गयी। बदमाशों ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे एक जमालपुर कारखाना के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत सुनील मंडल को अपना निशाना बनाया और उनसे रिाश, मोबाइल सहित अन्य सामान की छिनतई कर ली गयी। हालांकि पीड़ित ने रेल थाना जमालपुर की पुलिस को आवेदन भी दिया, बावजूद इसके अबतक इसपर सुधी नहीं ली गयी। इस बावत दौलतपुर निवासी सह कारखानाकर्मी पीड़ित सुनील मंडल ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में फरक्का ए...