मुंगेर, अक्टूबर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर में बैंक से कर्ज लेने पर अमानत में ख्यानत कारित का मामला दर्ज हुई है। जमालपुर स्थित यूको बैंक के प्रबंधक आकांक्षा रमण ने केशोपुर लोको गेट निवासी स्व. अगेंद्र उपाध्याय का पुत्र पियुष उपाध्याय और मनोज कुमार उपाध्याय को आरोपित करते हुए करीब 29 लाख 45 हजार 304 रूपये का अनामन में ख्यानत कारित में दावा ठोका है। इस बावत आकांक्षा रमण ने बताया कि आरोपियों ने अपने गृह निर्माण के लिए बैंक से लाखों रुपए कर्ज लिया था, तथा प्रत्येक माह भुगतान करने को लेकर अपना जमीन व मकान का बैंक के नाम एक केवाला निबंधित कराया था। लेकिन कई वर्षों से बैंक का राशि भुगतान नहीं होने की सूरत में जांच-पड़ताल की गयी। तो पता चला कि आरोपियों ने दस्तावेज के अनुसार जमीन की बिक्री भी कर दिया है। अब ना जमीन बची है और ना...