मुंगेर, सितम्बर 15 -- जमालपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 13 सितंबर को सैरांग आनंदविहार राजधानी साप्ताहिक एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दूसरे दिन रविवार को जमालपुर से गुजरने वाली दूसरी राजधानी एक्सप्रेस आयी। ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर दोपहर करीब 3.07 यहां पहुंची, तथा दोपहर 3.12 बजे समय पर खुल गयी। ट्रेन की कोच में कुछ लोग यात्रा कर रहे थे, हालांकि यह यात्रा ट्रायल के रूप में किया गया। लेकिन आगामी 19 और 21 सितंबर से सुचारू रूप से परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन की अबतक करीब 150 से अधिक टिकट बुक हो चुकी है। इधर, एसएस दीपक कुमार की अगुवाई में ट्रेन के चालक व जमालपुर के गार्ड केके गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। फूल-माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर राजधानी एक्सप्रेस का स्वागत हुआ। मौके पर मौके पर एसएस दीपक कुमार, स...