मुंगेर, मई 12 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मई माह की शुरुआत में ही मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। जमालपुर-मुंगेर में आए दिन पारा करीब 38 से 40 के बीच ऊपर-नीचे हो रहा है। ऐसे में रेल यात्रियों के समक्ष शीतल शुद्ध पानी की भारी किल्लत का सामना विभिन्न स्टेशनों पर करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में जमालपुर स्टेशन पर भी शीतल पानी के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है। स्टेशन प्रशासन ने यात्रियों को शीतल शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या चार (मुंगेरिया प्लेटफार्म), प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर 3 वाटर वेंडिंग मशीन काउंटर खुलवा था। लेकिन अब काउंटर बंद रहने से शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। यही कारण है कि बढ़ती गर्मी में हलक गीला करने और शीतल शुद्ध पानी के लिए स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार पर पहले से चालू वाटर कूल...