मुंगेर, जनवरी 12 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी हेडक्वार्टर के डीआईजी प्रशिक्षक बनाए गए हैं। रेल जिला जमालपुर के नए एसपी के रूप में विद्या सागर योगदान करेंगे। रविवार को रेल जिला जमालपुर मुख्यालय परिसर में एसआरपी रमण कुमार चौधरी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जमालपुर के अपर पुलिस अधीक्षक उमेश्वर चौधरी ने की, तथा संचालन किऊल डीएसपी एजाज हाफिज मीन ने किया। मौके पर एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि 11 अप्रैल 2023 को जमालपुर की कमान मिली थी। करीब 21 माह के कार्यकाल में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का पूरा सहयोग मिला। जमालपुर रेल जिला हमेशा याद रहेगा। एएसपी उमेश्वर चौधरी ने कहा कि एसआरपी रमण कुमार चौधरी अपनी कुशल कार्य संस्कृति से रेल पुलिस पदाधिकारियों के दिलों में बस ग...