खगडि़या, जुलाई 2 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी जमालपुर बाजार की मुख्य सड़क पर फुटकर दुकान सड़क किनारे ही संचालित है। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही अतिक्रमण किए जाने पर गोगरी एसडीओ के अथक प्रयास कर 30 बीघे का गैरमजरुआ जमीन को चिन्हित कर उस जमीन पर वेंन्डिंग जोन बनाकर शहर को जाम से मुक्त करने की प्रक्रिया की जा रही थी कि उस जमीन का उपयोग करने वालों ने हाईकोर्ट में अड़चन लगा दिया। जिससे तत्काल वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया थम गई। शहर को वेंडिग जोन बनाने का कार्य रुका हुआ है। बाजार की मुख्य सड़कों पर फुटकर कारोबार किया जा रहा है। जमालपुर गोगरी बाजार में सैकड़ों फुटकर विक्रेता हैं। उनकी दुकानदारी पूरे शहर में सड़कों के किनारे चल रही है। ऐसे फुटपाथी दुकानदारों के अलावा रिक्शा, ठेला, खोमचा और रेहड़ी वालों की भी शहर में बड़ी संख...