मुंगेर, दिसम्बर 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सोमवार की अहले सुबह ड्यूटी के दौरान पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर स्टेशन की मार्शिलिंग यार्ड में बदमाशों ने कहर ढाया। बदमाशों ने मार्शिलिंग यार्ड में मालगाड़ी का शंटिंग के दौरान जहां एक शंटमैन को अपना शिकार बनाया, वहीं उनसे छिनतई की घटना को अंजाम दिया। राशि छिनतई के बाद मोबाइल नहीं देने पर ब्लेड चलकर घायल कर दिया। घायल शंटमैन मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर निवासी स्वर्गीय कृष्णनदन का पुत्र दीपक (40) है। दीपक कुमार जमालपुर स्टेशन पर शंटमैन का कार्य करता है। घालय दीपक का इलाज जमालपुर रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। उनके चेहरे और गाल पर कई बार ब्लेड चलाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जमालपुर रेल थाना के एसएचओ स्वराज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन और ईस्ट कॉलोनी थाना...