मुंगेर, अगस्त 2 -- लौहनगरी जमालपुर में अब चोर, उचक्के और बदमाश तंत्र-मंत्र और सम्मोहन विधि अपनाकर घटनाओं को अंजाम देने में जुट गए हैं। शुक्रवार को हुई एक अनौखी घटना से जहां पुलिस दंग है, वहीं लोगों को विश्वास होना मुश्किल हो रहा है। दरसल, आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के टीप-टॉप रोड की एक सीसीटीवी कैमरा का कई विडियो शहर में खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में दिखाया गया है कि 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला को दो युवा बातचीत कर सम्मोहित करने की चेष्टा कर रहे हैं। तथा जब महिला को सम्मोहित कर मुट्ठी बंदकर 100 कदम चलने कहा गया तो दो बाइक सवार बदमाश अपने दो अन्य सम्मोहित करने वाले साथी को लेकर चलते बने हैं। हालांकि इस घटना के बाद जब महिला को सुध आई तो चोर, चोर चिल्लाने लगी। कहने लगी कि मेरी सोने की चूड़ियां बदमाश ले उड़े हैं। पीड़िता सदर बाजार स्थि...