मुंगेर, दिसम्बर 26 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। लौहनगरी जमालपुर में क्रिसमस सहित अन्य पर्व-त्योहारों को शांपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को संत पॉल्स चर्च, समिति जमालपुर की एक ओर से गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, तथा आदर्श थाना जमालपुर के नए एसएचओ पंकज कुमार पासवान सहित अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता फादर सी. मुर्मू ने की, तथा संचालन दीपक रॉबर्ट ने किया। फादर ने बारी बारी से पुलिस-पदाधिकारियों को क्रिसमस की बधाई दी, तथा प्रभु यीशु का आशाीर्वचन से नवाजा। वहीं पल्लव अग्रवाल सहित अन्य ने एसएचओ पंकज कुमार पासवान सहित अन्य को सॉल भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने कहा कि लौहनगरी जमालपुर में सर्वधर्म समभाव की संस्कृति की गंगा बहती है। विभिन्न ...