मुंगेर, मई 16 -- धरहरा,एक संवाददाता। शुक्रवार को पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने धरहरा प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने धरहरा प्रखंड के दशरथपुर, गोविंदपुर, मनकोठिया, खजुरिया, महगामा, हरायचक सहित अन्य गांवों में अभियान चलाने के साथ ही जनसमस्याओं से रूबरू हुए। वहीं बंगलवा में जदयू कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकसित राज्य बनाया जाएगा। उनके आशीर्वाद से जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया। इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए विकास कार्यो पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव हारने के बावजूद भी क्षेत्र की जनता कर हर सुख दुख में साथ रहने का काम...