मुंगेर, अगस्त 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राणा फाउंडेशन के द्वारा रविवार को जमालपुर एवं नगर आसपास के क्षेत्र में व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रेलवे नंबर-2 मैदान, आर. हाई स्कूल, फुल्का हाई स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल तथा जमालपुर-भलार बाईपास रोड के आसपास विभिन्न स्थलों पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अभियान की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के सचिव बसंत राणा ने बताया कि, वन विभाग के सहयोग से अभियान के लिए 150 विभिन्न प्रकार के पौधे प्राप्त किए गए हैं, जिन्हें फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न जगहों पर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, लगाए गए इन पौधों की सुरक्षा समाज के सहयोग से सुरक्षा घेरा बनाकर की जाएगी और देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को संतुलित रखना है, ताकि आने ...