मुंगेर, मार्च 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर अब सड़कों पर छात्र-छात्राओं ने कमर कस ली है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर की ओर से स्थानीय अवंतिका मोड़ स्थित चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है। मंत्री अंकित मंडल की अगुवाई में सुबह से दोपहर तक अवंतिका मोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक के समक्ष तो संध्या में बराट चौक पर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान में शहरवासियों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविद्वों, व्यवसासियों सहित छा-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा कि देश की आजादी हुए 78 साल बीत गए। लेकिन बिहार सरकार ने अबतक लौहनगरी जमालपुर के वासियों को अबतक एक भी कोई बड़ा तोहफा नहीं दिया है। जबकि ब्रिटिश हुकुमत ने जमालपुर में एशिया प...