मुंगेर, अक्टूबर 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर की करीब 19 काली प्रतिमाएं की विद्युतीय झांकियां के साथ सड़कों पर निकलते ही बुधवार की रात श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। मां की एक झलक पाने सहित विद्युत झांकियां देखने को लेकर भक्त रातभर जहां-तहां डटे रहे। भारत माता चौक, कारखाना गेट संख्या छह, सदर बाजार, बराट चौक, अवंतिका मोड़, स्टेशन रोड, जुबली वेल और दौलतपुर रोड पर कतारबद्ध माता की प्रतिमा झांकियां थीं, वहीं स्टेशन रोड से लेकर दौलतपुर रोड यानि चार किलोमीटर तक भक्तों का तांता लगा रहा है। हर एक की निगाहें काली की प्रतिमाओं का दर्शन के व्यकुल दिखे। जमालपुर, बरियारपुर, फरदा, धरहरा, कजरा, अभयपुर, दशरथपुर के परिवार सदस्यों ने माता का दर्शन किया। हिन्दू-मुस्लिम और सिख-ईसाई सभी धर्मालंबियों ने अद्भुत झांकियां देखने के लिए रात 2 बजे तक मां काली दर...