मुंगेर, नवम्बर 8 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। शहर के जुबली वेल चौक से स्टेशन रोड तक मंगलवार की दोपहर भारी जाम रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से आमजन को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के कारण, स्कूली वाहन और आम मोटर चालकों को खासी दिक्कतें हुईं। थानाप्रभारी ने सड़क पर उतरकर वाहनों को क्रमवार हटाया और जाम को हटवाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क पर अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील भी की। थानाध्क्ष ने बताया कि पुलिस बल उपलब्ध न होने के कारण उन्हें अकेले ही स्थिति संभालनी पड़ी है। हालांकि, स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण में आ गई और यातायात सामान्य हो गया। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने बताया कि स्टेशन रोड क्षेत्र में अक्सर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे में...