मुंगेर, जुलाई 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के लोको कॉलोनी रोड में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की आशंका जताई जा रही है। नाबालिग युवती की उम्र करीब 15 से 16 साल की है। बताया जाता है कि भागलपुर की रहने वाली है। घटना शनिवार की देर रात्रि की है। घटना लोको कॉलोनी की एक खंडर रेलवे क्वार्टर में उस समय हुई, जब युवती भागलपुर से जमालपुर स्टेशन पहुंची, तथा रास्ता भटककर लोको कॉलोनी की ओर चली गयी। जहां चार-पांच युवकों ने युवती को अपना शिकार बनाया। नाबालिग युवती अपना नाम बता रही है, लेकिन अपने माता-पिता का नाम नहीं बता पा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ राजेश कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे, तथा महिला पुलिस के साथ पीड़िता को महिला थाना, मुंगेर को सुपुर्द कर दिया गया। इस बावत ...