मुंगेर, दिसम्बर 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। नए साल में बिहार का दूसरा मदर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य जमालपुर में शुरू होगा। जनवरी-फरवरी माह में इसकी टेंडर प्रक्रिया निकाली जाएगी। ताकि 24 माह के अंदर सड़क निर्माण, चारदीवारी और भवन निर्माण आदि कार्य किया जा सके। कंपनी ने इसे चालू करने का लक्ष्य वर्ष 2027 रखा है। इस मदर डेयरी यूनिट स्थापना में करीब 250 करोड़ राशि खर्च आने का अनुमान है। इसके लिए कंपनी ने जहां बियाडा की कुल 14 एकड़ जमीन की खरीदगी की थी, वहीं बियाडा परिसर में पहले से अस्तित्व में नप जमालपुर की जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट यूनिट स्थल, ओम आइटीआई सेंटर एवं एक अन्य डॉक्टर की जमीन के लिए सड़क निर्माण भी किया जाना है। इसके अलावा बीच की सड़क को यूनिट में शामिल किया जाएगा। 4 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय मंत्री राजी...