मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- जमालपुर। अहरौरा जलाशय के गेट बंद कर दिए गए और पानी का आवक भले ही कम हो गया हो,लेकिन गड़ई नदी के बाढ़ के पानी से प्रभावित गांवों के लोगों को अभी राहत नहीं मिली है। गांवों में पानी लगातार बना हुआ है। पानी की निकासी की गति इतनी धीमी है कि पानी उतरने में कई दिन लग सकते हैं। जमालपुर क्षेत्र के गोगहरा,घरवाह,ओड़ी,करजी, गौरी, गुलौरी,देवरिल्ला भभौरा,मनई, जादोपुर,भड़ेवल, महोगनी,डोहरी,मदरां साहपुर माफी, केशवपुर, तेतरियां, खिरौड़ी, रेरूपुर कैमारसूलपुर,मीरपुर, चैनपुरा, रीवां,भदावल, घनश्यामपुर,चारगोड़ा,सहिजनी,सेमरा,पसही,डवंक आदि गांवों की धान की फसल प्रभावित हैं। सीवान में पानी जमाा है। प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का कहना है पानी की निकासी होने में दो-चार दिन का समय लग सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...