मुंगेर, दिसम्बर 27 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की सुबह से शाम तक जहां गिरजाघरों में सामूहिक प्रार्थना, बाइबल पाठ, प्रवचन आदि का दौर जारी रहा, वहीं देर रात्रि में गिरजाघरों के परिसर में निर्मित प्रभु यीशु व मरियम की गौशाला के समक्ष कैंडल जलाकर विश्व शांति व अमन-चैन की दुआएं मांगी गयी। अपने बच्चे के साथ लोग प्रभु यीशु से सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं शहरी क्षेत्र के विभिन्न धर्मालंबियों व समुदाय के प्रतिनिधियों ने ईसाई समुदाय के लोगों के घर जाकर क्रिसमस की बधाई दी। इसी क्रम में वलीपुर रोड निवासी सह लायंस के पूर्व सचिव कमल लाल सिडनी के घर पहुंचे शहरवासियों व प्रतिनिधियों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। लायंस के मनीष कुमार ने कहा कि जमालपुर में क्रिसमस पर्व सर्वधर्म समभाव, शांति और प्रेम का प्रतीक रहा है। हमें ऐसी संस्कृति क...