मुंगेर, जुलाई 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन जमालपुर-मुंगेर पथ स्थित फूड प्लाजा बैंक्वेट हॉल में किया गया, जहां एआईसीसी के प्रशिक्षक विकास बुडानिया मुख्य प्रशिक्षक तथा राष्ट्रीय पर्यवेक्षक प्रज्ञा फिलिप्स सह प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहीं। विकास बुडानिया ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की रणनीति, संगठन की मजबूती, जनसंपर्क अभियान और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि, आज की राजनीति में मजबूत संगठन ही सफलता की कुंजी है और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित करना होगा, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विफ...