मुंगेर, जून 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लंबे अर्से के बाद लौहनगरी जमालपुर के आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में एसटीएफ की विशेष टीम, मुंगेर जिले की पुलिस सहित स्थानीय जमालपुर पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के विरुद्ध जबरदस्त कार्रवाई की है। गुरुवार की देर शाम पुलिस ने आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर बस्ती में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर तीन हथियार बनाने वाले कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है। मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन को मुंगेर व जमालपुर पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। एसटीएफ की विशेष टीम की छापेमारी: एसपी सैयद इमरान ससूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमालपुर के रामपुर बस्ती में अवैध हथियार का निर्माण हो रहा है। सूचना पर एक टीम का गठन किया गया, तथा एसटीएफ की विशेष टीम की अगुवाई में मुंगेर व जमालपुर की संयुक्त पुलिस रामपुर बस्त...