हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- ऊर्जा निगम ने गुरुवार को जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में चार घंटे बिजली कटौती की, जिससे करीब 12 हजार से अधिक आबादी को परेशानी उठानी पड़ी। आमजन के रोजमर्रा के काम हुए, जबकि दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान हुआ। यह कटौती बिजली लाइन की मरम्मत के चलते की गई थी। उपकेंद्र ज्वालापुर के अंतर्गत उप संस्थान गुरुकुल-द्वितीय के फीडर जमालपुर पर बिजली के तार बदले गए। इसके लिए फीडर की सप्लाई सुबह 10 बजे बंद की गई, जो मरम्मत पूरी होने के बाद दोपहर 2 बजे बहाल की गई। इस कारण जमालपुर कलां, रमा विहार, दयाल एन्क्लेव, कस्तूरी एन्क्लेव, दुर्गा विहार सहित कई क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर बाद सप्लाई शुरू होने पर लोगों ने राहत महसूस की। ईई रवि कुमार ने बताया कि मरम्मत के लिए फीडर बंद किया गया था और बिजली...