अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जमालपुर में पूर्व में आवंटित दुकानों के निरस्तीकरण का आदेश नगर निगम ने जारी कर दिया है। जमालपुर में नए सिरे से दुकानों का आवंटन होगा। यहां पर आवंटन व कब्जे को लेकर विरोध चल रहा था। एक राशन कार्ड से एक परिवार के व्यक्ति को दुकान दी जाएगी। पुराना आवंटन निरस्त करने के बाद नए सिरे से आवंटन की तैयारी भी शुरू कर दी है। जमालपुर वेंडिंग जोन में दुकानों के आवंटन प्रक्रिया को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया था। यहां पर जिनको दुकानें आवंटित थीं वह दुकान नहीं लगा पा रहे थे। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने ज़ोन-1 जमालपुर क्षेत्र की 3 वेंडिंग ज़ोन को एकीकृत करते हुए करते हुए पूर्व लॉटरी सिस्टम व अन्य माध्यमों से वेंडर्स को आवंटन निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। ब्लाइंड ट्रेनिंग सेंटर के पास, मदर टेर...