भागलपुर, फरवरी 27 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। बिहपुर-जमालपुर पंचायत के जमालपुर गांव में बुधवार को आग लगने से बबलू साह के घर में रखा सारा समान जल गया। वहीं उधर से गुजर रहे क्षेत्रीय विधायक ई. शैलेंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिहपुर सीओ लवकुश कुमार और फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण बबलू साह समेत उसके पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार चांद भी मौके पर पहुंचे। वहीं विधायक ने हर संभव सरकारी मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...